Big NewsNainital

उत्तराखंड पुलिस से जुड़ी बड़ी खबर, पूरी कोतवाली निकली कोरोना पॉज़िटिव, कुछ रिपोर्टें आनी बाकी!

Breaking uttarakhand newsलालकुआं : नैनीताल जिले के लालकुआं कोतवाली के 29 पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। इसके बाद भी कुछ और नमूनों की रिपोर्ट आनी बाकी हैं। एक साथ 29 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद लालकुआ ही नहीं, प्रदेश के पुलिस महकमें के साथ ही प्रशासनिक हलकों में भी हड़कंप मचा हुआ है। इसके बाद प्रशासन ने लालकुआं  कोतवाली को सीज कर पूरे स्टाफ को आइसोलेट कर दिया है। वहीं नगर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 20 से 25 पुलिस कर्मियों को बुला लिया है।

इसके बाद पूरे लालकुआं शहर को कंटेनमेंट जोन बनाए जाने की चर्चाएं हैं। प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा लालकुआं और आसपास के लोगों को आगाह करते हुए बेवजह घरों से न निकलने की अपील की जा रही है। इसके अलावा निकटवर्ती मोटाहल्दू क्षेत्र में भी दो युवकों में कोरोना की पुष्टि हुई है। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों क्षेत्र में तीन लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पहले ही नगर के वार्ड नंबर एक और दो को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा चुका है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन दोनों वार्डो में सर्वे कर 1030 लोगों की थर्मल स्कैनिंग की थी और 96 लोगों के सैंपल लिए गए थे। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक व नगर के अन्य लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी  है।

Back to top button