highlightPauri Garhwal

उत्तराखंड ब्रेकिंग : नाले में बही दिल्ली की कार, चालक की मौत, दो लापता

Breaking uttarakhand newsकोटद्वार : बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार हो रही बारिश का असर जनजीवन पर साफ नजर आ रहा है। पिथौरागढ़ में बादल फटने से दो दिन पहले ही भारी तबाही हुई। उसके बाद चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में भी बारिश ने तबाही मचाई और अब पौड़ी जिले के कोटद्वार में बरसाती नाले के उफान पर आने से उसमें एक कार बह गई। हादसे में 2 लोग लापता बताए जा रहे हैं। कार में फंसे कार चालक को किसी तरह बाहर निकाला गया, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

मौत से पहले चालक ने बताया कि वह दिल्ली से किसी को लेकर आया था। उनको दुगड्डा छोड़ने के बाद वापस लौट रहा था। इस दौरा उससे दिल्ली जाने वाले दो लोगों ने लिफ्ट मांगी, जिनको लेकर वो कोटद्वार की तरफ आ रहा था। इस दौरान अचानक कोटद्वार-दुगड्डा हाईवे पर तेज बहाव के कारण भारी मलबा सड़क पर आ गया और उनकी कार बह गई।

चालक आरके पुरम दिल्ली से बुकिंग पर आया था। मामला कोटद्वार-दुगड्डा के बीच पांचवीं मील का है। यहां बरसाती नाले में दर्दनाक हादसा हो गया। नाले के तेज बहाव में कार बह गई। कार सवार 3 लोगों में से 2 लोग लापता बताए जा रहे हैं। जबकि एक चालक को एसडीआरएफ और पुलिस ने जिंदा निकाला था, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम लापात लोगों की तलाश में जुटी हुई है।

Back to top button