Big NewsUttarakhand

भाजपाई जाजू को सरकार करा रही क्वारनंटीन टूर! कल दिल्ली से दून आए और आज हरिद्वार पहुंचे

आपने कहावत सुनी है, सुनी ही होगी, कि जब सैंया भये कोतवाल तो…..जी वही वाली। अब कहावत वहावत छोड़िए मेन मुद्दे पर आइए। उत्तराखंड में भाजपा की सरकार है…है ही। उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश प्रभारी हैं श्याम जाजू। जाहिर है प्रभारी हैं तो पार्टी के लिए महत्वपूर्ण हैं और सरकार के लिए वीआईपी भी।

 

अब आगे सुनिए, श्याम जाजू जी दिल्ली से देहरादून आए हैं। नियमों के मुताबिक इन्हें सेल्फ क्वारनंटीन होना था। 12 जुलाई को भाजपा में रुड़की के निर्दलीय मेयर गौरव गोयल की भाजपा में वापसी थी। इस कार्यक्रम में श्याम जाजू को इस कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद थी। मीडिया वालों ने पूछा तो भाजपा ने बताया कि जाजू जी दिल्ली से लौटे हैं लिहाजा उन्हें सेल्फ क्वारनंटीन कर दिया गया है। खुद मुख्यमंत्री ने कहा कि श्याम जाजू ने उनलोगों का आग्रह स्वीकार कर सेल्फ क्वारनंटीन हो गए हैं।

बात आई गई हो गई। लेकिन खबर क्या है? तो खबर ये है कि श्याम जाजू का क्वारनंटीन एक दिन में ही खत्म हो गया और वो 13 जुलाई को हरिद्वार के एक मंदिर में दर्शन पूजन के लिए पहुंच गए।

जब हमें ये खबर मिली तो हमने बीजेपी के सूत्रों से पता किया तो पता चला कि श्याम जाजू 12 जुलाई को दिल्ली से देहरादून लगभग 12.30 पर पहुंचे। भाजपा कार्यालय में चूंकि कार्यक्रम 12 बजे से शुरु हो चुका था लिहाजा देर होने के चलते श्याम जाजू कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। मीडिया को बताया गया कि जाजू जी सेल्फ क्वारनंटीन हो गए हैं।

अब सवाल ये है कि अगर श्याम जाजू सेल्फ क्वारनंंटीन थे तो हरिद्वार कैसे पहुंच गए। क्या क्वारनंटीन व्यक्ति और ऐसा व्यक्ति जो दिल्ली जैसे कोरोना के हाई लोड एरिया से आया हो उसे 24 घंटे में ही कहीं भी घूमने की अनुमति दी जा सकती है?

अब तस्वीरें देखिए और समझिए कि कैसे जाजू हरिद्वार पहुंचे –

shyam jaju
श्याम जाजू की ये तस्वीर 13 जुलाई 2020 हरिद्वार की है। श्याम जाजू हरिद्वार में पूजा कर रहें हैं।

अब सवाल ये है कि भाजपा के नेताओं के लिए क्वारनंटीन के नियमों का पालन करना जरूरी नहीं है या फिर भाजपा के नेता कोरोना रोधी हैं। ये सवाल इसलिए भी पूछा जा सकता है क्योंकि 12 जुलाई को भाजपा कार्यालय में जब गौरव गोयल की ज्वाइनिंग हो रही थी तब भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ा दी गईं। अब देखना ये है कि उत्तराखंड की पुलिस क्वारनंटीन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ क्या कोई कार्रवाई कर पाती है?

Back to top button