Uttarkashi

उत्तरकाशी से दुखद खबर : खाई में गिरी मैक्स

appnu uttarakhand newsउत्तरकाशी जिले के गाजणा पट्टी के धनेटी गॉव के निकट एक मैक्स वाहन के सड़क से नीचे खाई में गिरने से मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हुई है और एक गम्भीर रूप से घायल है। घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस से लम्बगॉव ले जाया गया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू कर मृतक के शव और घायल को बाहर निकाला। वहीं पटवारी ने मृतक का शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मृतक की  पहचान मानपुर तहसील जोशियाड़ा मुकेश भट्ट पुत्र काशी भट्ट के रुप में हुई वहीं घायल सिलोड़ा गॉव का निवासी बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर लम्बगॉव से लोग मौके पर पहुंचे।

मृतक

मानपुर तहसील जोशियाड़ा मुकेश भट्ट पुत्र काशी भट्ट

Back to top button