Dehradunhighlight

उत्तराखंड : दूल्हों में बैंड-बाजा-बारात को लेकर बैचेनी, शादी में सिर्फ इतने लोग होंगे शामिल

appnu uttarakhand newsऋषिकेश : लॉकडाउन में छूट मिलने और अनलॉक-वन के बाद सरकारी दफ्तरों में दूल्हों की भीड़ देखने को मिल रही है। जी हां लॉकडाउन के कारण जिन युवक-युवतियों की शादी नहीं हो पाई थी उस वक्त तो कइय़ों ने शादी स्थागित कर दी थी लेकिन अनलॉक-वन के बाद अब दूल्हों और परिजनों की सरकारी दफ्तर के लिए दौड़ शुरु हो गई है।

जी हां बता दें कि ऋषिकेश तहसील में सिर्फ 5 दिनों में 150 से अधिक शादी के अनुमति पत्र आए हैं. दूल्हे शादी की अनुमित के लिए पत्र लेकर तहसील पहुंच रहे हैं। कई लोगों ने शादी की अनुमति के लिए आवेदन किए हैं। दफ्तर में पत्र के गठ्ठे लग गए हैं। 5 दिन में 150 शादी की अनुमति प्राप्त के लिए आवेदन किए गए हैं।

एसडीएम प्रेमलाल के अनुसार अनलॉक-1 में मिली छूट के बाद 150 से अधिक लोगों ने विवाह की अनुमति मांगी है. उन्होंने बताया कि शादी में दोनों पक्षों से 25-25 लोगों को ही शादी में शामिल होने की अनुमति होगी। इन लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा. उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button