Udham Singh Nagar

उत्तराखंड : डीएम-SSP बोले : आज चालान कर छोड़ रहे लेकिन कल से हुआ ऐसा तो….

appnu uttarakhand newsरूद्रपुर : कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जनपद के दुकानों में ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेंस बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डा. नीरज खैरवाल औऱ एसएसपी बरिन्दरजीत सिंह ने रूद्रपुर बाजार का निरीक्षण किया। उन्होंने बाजार में आ रहे लोगों से अपील करते हुए कहा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सभी लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मास्क अवश्य लगाएं।

जिलाधिकारी और एसएसपी ने बाजार में दुकानों के आगे फड़ व ठेली लगाने पर दुकानदारों को हिदायत देते हुए चालान किए। उन्होने कहा आज हिदायत और चालान कर दुकानदारों को छोडा जा रहा है। उन्होने कहा बाजार का निरीक्षण समय-समय पर किया जायेगा जो दुकानदार भारत सरकार की गाईडलाइन का अनुपालन करते हुए नहीं पाये जायेंगे उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, अपर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पिंचा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Back to top button