National

प्रवासियों की मदद के लिए आगे आए अमिताभ बच्चन, 6 फ्लाइट्स का किया इंतजाम

appnu uttarakhand newsएक ओर जहां सोनू सूद ने कई प्रवासी मजदूरों और लोगों को उनके राज्य भेजा। सोनू सूद ने बसों से और फ्लाइट से प्रवासियों को उनके घर भेजा तो वहीं अब प्रवासियों की मदद के लिए अमिताभ बच्चन भी आगे आए हैं। जी हां अमिताभ बच्चन ने प्रवासियों के लिए फ्लाइटें बुक की हैं।

बिग बी ने की प्रवासियों की मदद

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमिताभ बच्चन ने प्रवासियों के लिए 6 चार्टर्ड फ्लाइट्स अरेंज कराई हैं. अमिताभ बच्चन के निर्देश पर उनकी कंपनी एबी कॉरपोरेशन लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश यादव ने इन 6 चार्टर्ड फ्लाइट्स का इंतजाम किया है. ताकि यूपी के रहने वाले प्रवासी मजदूरों को अलग अलग जगहों से एयरलिफ्ट किया जा सके. बुधवार सुबह दो फ्लाइट रवाना की गईं वहीं तीसरी चार्टर्ड फ्लाइट आज दोपहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टेक ऑफ करेगी. इस दौरान वहां एबी कॉरपोरेशन लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश यादव वहां मौजूद रहेंगे. इससे पहले बिग बी ने सड़क के रास्ते यूपी के प्रवासियों को उनके घर पहुंचाया था.

Back to top button