Dehradun

मसूरी में हादसा : पैर फिसलने से गहरी खाई में गिरा बुजुर्ग, दर्दनाक मौत

appnu uttarakhand newsमसूरी में मंगलवार देर रात एक हादसे में एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। बता दें कि 50 वर्षीय व्यक्ति की पहाड़ी से गिरने से मौक हो गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और बुजुर्ग को स्थानीय लोगों की मदद से खाई से निकाला गया और मसूरी उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी देते हुए कोतवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि 50 वर्षीय विजय सिंह चौहान पुत्र भवान सिंह रोज की तरह दूधली गांव के पास कोठी में काम करके दोपहर को घर लौटते थे। लेकिन वो देर शाम तक घर नहीं पहुंचे तो घरवालों को चिंता हुई। परिजनों सहित पड़ोसियों ने खोज शुरु की तो बुजुर्ग खाई में दिखा। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Back to top button