National

नवजोत सिंह सिद्धू को मनाने की कवायद शुरू, मिल सकता है बड़ा ओहदा

appnu uttarakhand newsराजनीतिक महत्व न मिलने के कारण नाराज चल रहे नवजोत सिंह सिद्धू को मनाने की कवायद शुरू हो गई है। सिद्धू के आम आदमी पार्टी में जाने की कयासबाजी के बीच पार्टी हाईकमान उन्हें मनाने की कवायद में जुट गया है।

वहीं माना जा रहा है कि सिद्धू को जल्द ही पार्टी में कोई बड़ा ओहदा मिल सकता है। जानकार सूत्रों का कहना है कि सिद्धू की नाराजगी को दूर करने के लिए पार्टी हाईकमान ने सिद्धू से संपर्क साधा है। पार्टी हाईकमान की ओर से उन्हें अगले महीने कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपने का भरोसा दिलाया गया है। हालांकि अभी तक इस बाबत कोई खुलकर कुछ भी नहीं बोल रहा है

Back to top button