Dehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर : आज 25 कोरोना के मामले आए सामने, कुल आंकड़ा 1385

appnu uttarakhand news

देहरादून : सोमवार दोपहर को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 25 नए मामले कोरोना के सामने आए है जिसके बाद मरीजों का आंकड़ा 1385 तक पहुंच गया है। वहीं बता दें कि राज्य में कुल एक्टिव केस 697 हैं जबकि अभी तक 663 लोग ठीक हुए हैं। वहीं आज सोमवार को 135 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए। 26,252 लोग क्वारंटाइन हैं। अच्छी खबर ये है कि उत्तराखंड का डबलिंग रेट पिछले 7 दिनों का 16. 05 दिन हो गया है।

बता दें कि अभी तक जिन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है उनमे से अधिकतर लोग प्रवासी है और सबकी ट्रेवल हिस्ट्री है। आज सबसे ज्यादा लोग डिस्चार्ज नैनीताल जिले में हुए हैं। नैनीताल में आज 83 लोग ठीक होकर घर गए।

हरिद्वार में 8, देहरादून में 1, पौड़ी में 4, बागेश्वर में 2, चंपावत में 2, टिहरी में 3, रुद्रप्रयाग में 2, नैनीताल में 1, चमोली में 1, 1 प्राइवेट लैब में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

Back to top button