Dehradun

सरकार सत्ता के नशे में चूर, अब तक विपक्ष को कहीं भी नहीं लिया साथ : प्रीतम सिंह

appnu uttarakhand newsदेहरादून : देश और प्रदेश में जंहा एक तरफ कोरोना महामारी चल रही है,तो वंही उत्तराखंड में विधायकों के वेतन कटौती को लेकर राजनीति गरमाने लगी है। कैबिनेट की बैठक में सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक ने कहा था की सभी विधायकों की के वेतन में कटौती की जाएगी लेकिन कांग्रेस पर मदन कौशिक ने तीखा वार करते हुए कहा कि यदि कांग्रेस चाहे तो अपने विधायकों का वेतन कटवा सकते हैं!जिसे लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सरकार पर तंज कसा है।

उन्होंने कहा की सरकार प्रदेश में सिर्फ राजनीति कर रही है जबकि कांग्रेस चाहती हैं इस महामारी में लोगों को बचाया जाए। जहां तक उनके विधायकों के वेतन कटौती हैं तो वह भी चाहते हैं कि उनके विधायकों का वेतन काटे,लेकिन सरकार ने अब तक विपक्ष को कहीं भी साथ में नहीं लिया।साथ ही प्रीतम ने कहा कि सरकार का दायित्व बनता है विपक्ष में बैठे लोगों से भी वार्तालाप करे!सरकार सत्ता में चूर है जबकि सरकार को इस महामारी से लड़ना चाहिए और विपक्ष से भी वार्तालाप करना चाहिए!

Back to top button