Udham Singh Nagar

पर्यावरण संरक्षण संकल्प के साथ वृक्षारोपण आवश्यक-डॉ गुंजन अमरोही

appnu uttarakhand newsउधम सिंह नगर :(मोहम्मद यासीन) रुद्रपुर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उप खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में वृक्षारोपण किया गया और साथ ही पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरुक करने का आह्वान किया गया।

उप शिक्षा अधिकारी गुंजन अमरोही ने इस मौके पर कहा कि प्रकृति को हरा-भरा बनाये रखना प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है। बढ़ती प्राकृतिक आपदाओं को रोकने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण की आवश्यकता है। पेड़ पौधे हमारे जीवन के लिए बहुत ही मूल्यवान है जिन्हें अधिक से अधिक लोगों को लगाना चाहिए जिससे हमें ताजी हवा और फल मिल सके। वर्तमान में विद्यालय प्रबंधकों द्वारा खंड और उप खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया गया।

Back to top button