
देहरादून: प्रवासियों की घर वापसी राज्य के लिए बड़ा संकट लेकर आई है। पिछले एक सप्ताह में राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़े हैं। जिस स्पीड से मामलों में तेजी आई है। उसी तेजी से राज्य पर भी संकट गहराने लगा है। समस्या यह नहीं है कि मामले बढ़ रहे हैं। समस्या यह है कि जिन लोगों में लक्षण नहीं थे और जांच नहीं हो पाने के कारण वो सीधे गांव में पहुंच गए। उसका सीधा खतरा गांवों पर मंडरा रहा है।
कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शनिवार को देहरादून में चार और ऊधमसिंह नगर में दो कोरोना संक्रमित मामले पाए गए। प्रवासियों के लौटने से बढ़ रहे संक्रमण को रोकना स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती बन रहे हैं। शनिवार को देहरादून और ऊधमसिंह नगर में छह नए संक्रमित मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मचा है।
देहरादून में मिले चार संक्रमित मरीजों में एक महिला, 10 व 15 साल के दो बच्चे और 49 साल का एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग रिपोर्ट के अनुसार संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से इन लोगों में संक्रमण फैला है। ऊधमसिंह नगर जनपद के रुद्रपुर और काशीपुर में दो युवकों में कोरोना का संक्रमण मिला है। प्रदेश में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 88 हो चुकी है। बड़ी बात यह है कि सभी दूसरे प्रदेशों से लौटे हैं।