
जोधपुर: कोरोना से लड़ रहे सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने कोरोना को मात दे दी है। ये सभी जवान दिल्ली में ड्यूटी के दौरान कोरोना की चपेट में आ गए थे। इन सभी जवानों ने कोविड-19 को हरा दिया है। राजस्थान के जोधपुर एम्स में इनका इलाज किया जा रहा था। बीएसएफ के सभी 42 जवान एक साथ भर्ती हुए थे और सभी ने एक साथ ही कोरोना को हराया है।
जवानों ने अस्पताल से छुट्टी पर जमकर डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस मौके पर अस्पताल परिसर वंदे मातरम और भारत माता के जयकारों से गूंज उठा। जवानों के साथ-साथ एम्स के डॉक्टर भी जश्न मनाने से नहीं चूके और उन्होंने भी जमकर ठुमके लगाए।
जोधपुर डिप्टी सीएमएचओ प्रीतम सिंह ने बताया कि एम्स में भर्ती बीएसएफ के सभी जवानोंकी कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। ये पिछले दिनों दिल्ली के चांदनी चौक व जामा मस्जिद इलाके में ड्यूटी देकर लौटे थे। इनमें कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था।राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4688 तक पहुंच चुकी है। इस मामले में 1373 केस के साथ जयपुर पहले और 967 केस के साथ जोधपुर दूसरे स्थान पर है।