Big NewsHaridwar

AIIMS में भर्ती महिला में CORONA की पुष्टि के बाद रुड़की में हड़कंप, 28 लोग आइसोलेट

Breaking uttarakhand newsरुड़की : ऋषिकेश एम्स में कैंसर पीड़ित महिला में कोरोना की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की टीम आनन-फानन में रूड़की के नगला इमरती गांव पहुंची और महिला के परिवार समेत आसपास के 28 ग्रामीणों को सिविल हॉस्पिटल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया। सभी के सैम्पल जांच के लिए हल्द्वानी भेजे गए हैं।

दरअसल, रुड़की के नगला इमरती गांव की एक कैंसर पीड़ित महिला को कुछ दिन पूर्व ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया था, जहां उसमें कोरोना की पुष्टि हुई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला के परिवार सहित आसपास के 28 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया है.

फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में डेरा डाल लिया है. उधर, करोना की पुष्टि होने के बाद ग्रामीणों में भी हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल डॉक्टर सैंपल भेजने के बाद जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं. पुलिस अधिकारी भी पल-पल पर नजर बनाए हुए हैं। अस्पताल के सीएमएस संजय कंसल ने बताया कि फिलहाल 28 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।

Back to top button