Big News

उत्तराखंड से बड़ी खबर : कुछ देर में हो जाएगा फैसला लाॅकडाउन में कहां-कहां मिलेगी छूट!

Breaking uttarakhand newsदेहरादून: राज्य कैबिनेट की बैठक चल रही है। जिसमें तीन मई को समाप्त हो रहे दूसरे चरण के लॉकडाउन के बाद दी जाने वाली संभावित रियायतों पर चर्चा हो रही है। राज्य की ओर से केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाना है, जिसे मंत्रिमंडल के सामने गया है। सरकार संकेत दे चुकी है कि इंटर स्टेट बार्डर सील रखने के साथ ही ग्रीन कैटेगिरी वाले जिलों में आर्थिक गतिविधियां तेज की जा सकती हैं।

हालांकि क्या रियातें और कैसे इसको मैनेज किया जाएगा, उसको लेकर कैबिनेट फैसला लेगी। इसके तहत रेड कैटेगिरी के जिलों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने के साथ ग्रीन कैटेगिरी में और राहत दिया जाना प्रस्तावित है। प्रदेश में लौटे प्रवासी उत्तराखंड़ियों को लेकर तैयार की कार्ययोजना को भी मंत्रिमंडल के समक्ष रखा जा सकता है।

Back to top button