Haridwarhighlight

उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर, इस जिले के 7 में से 5 कोरोना मरीज ठीक

Breaking uttarakhand newsहरिद्वार: उत्तराखंड में कोरोना मरीजों के ठीक होने का सिलसिला लगातार जारी है। राज्य में अब तक राज्य में 35 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। हरिद्वार जिले में कोरोना के कुल सात मामले थे, जिनमें से अब तक पांच मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। दो मरीजों को भी जल्द छुट्टी मिलने की उम्मीद है।

हरिद्वार के मेला अस्पताल से आज दो और कोरोना संक्रमित मरीजों को घर भेज दिया गया है। सीएमओ डॉ. सरोज नैथानी ने अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद दोनों मरीजों को रिलीव किया। महिला रुड़की के भगवान के मानकपुर माजरा की रहने वाली हैं। वहीं, दूसरा युवक हाथरस का मजदूर है।

उसे प्रशासन ने हरिद्वार में ही एक होटल में क्वारंटीन कर दिया है। हरिद्वार में कुल सात कोराना पॉजिटव मामले थे। जिसमें से पांच ठीक हो गए हैं वहीं, दो मरीज अभी भर्ती हैं, जो जल्द ठीक हो जाएंगे। इससे उम्मीद जताई जा रही है कि अगले कुछ दिनों में हरिद्वार जिला भी कोरोना मुक्त हो सकता है।

Back to top button