
देहरादून : लॉकडाउन में भी तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं। जी हां लॉकडाउन के बीच पुलिस ने ऐसे ही चार तस्करों को गिरफ्तार किया है जो कि पहाड़ों में नशा बेचने जा रहे थे।
कैंपटी थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा पुलिस का फर्जी पास बनाकर चार युवक टिहरी और उत्तरकाशी जिले में अफीम बेचने की फिराक में थे लेकिन चारों युवकों को कैंपटी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने इनके कब्जे से 728 ग्राम अफीम बरामद की है औऱ वाहन सीज कर लिया। पुलिस ने एनडीपीसी एक्ट और लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज किया है।
कैंपटी थानाध्यक्ष कविता रानी से मिली जानकारी के अनुसार चारों युवकों को जेल भेज दिया गया है।चारों हरियाणा पुलिस का फर्जी पास बनाकर उत्तराखंड आए थे जो की टिहरी और उत्तरकाशी अफीम बेचने जा रहे थे। मौके से चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। कहा कि हरियाणा पुलिस से पास जारी के संबंध में संपर्क किया जा रहा है। पास पर रूट चार्ट भी अंकित नहीं है।