
मस्जिद में नमाज़ पढ़ाने के लिए उत्तरप्रदेश से बुलाये गए मौलवी को रूद्रपुर कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लेते हुए 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया है। जबकि 3 लोगों के खिलाफ लॉक डाउन के उलंघन मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।
कल देर सायं रूद्रपुर कोतवाली को सूचना मिली थी कि स्थानीय लोगो द्वारा उत्तरप्रदेश से मस्जिद में नमाज़ पढ़ने के लिए एक मौलवी को बुलाया गया है। जिसके बाद बगवाड़ा चौकी पुुलिस हरकत में आई और कुछ देर बाद मौलवी रईस को गिरफ्तार कर लिया गया
लॉक डाउन का उलंघन कर गांव में जबरदस्ती घुसना तथा ग्राम प्रधान वह एक उक्त मौलवी की मदद कर प्रशासन को गुमराह करने के चलते पुलिस ने मौलवी, ग्राम प्रधान व सारिक खान के विरुद्ध लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर थाना रुद्रपुर पर धारा 188, 269, 270 आईपीसी वह 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया कोरोना संक्रमण की संदिग्धता के कारण मौलवी रईस को डॉक्टरों की टीम द्वारा जिला अस्पताल आइसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया।। उक्त प्रकरण में मौलवी के फोन की काल डिटेल भी निकाली जा रही है अन्य की सलिप्तता पायी जाने पर उन पर भी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।