highlightNational

बड़ी खबर : 7 डॉक्टर समेत 14 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल का डॉट्स ब्लॉक सील

Breaking uttarakhand newsदिल्ली सरकार के बाबू जगजीवन राम अस्पताल में सात डॉक्टर समेत 14 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। भारत में लगातार प्रतिदिन कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। अब तक 700 से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। वहीं दिल्ली में सात डॉक्टर समेत 14 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए से हड़कंप मच गया। गुरुवार को इस संबंध अस्पताल प्रशासन ने आदेश जारी कर जानकारी दी। इन सभी को क्वारंटाइन किया गया है।

गौर हो कि इससे पहले अस्पताल के 4 डॉक्टर समेत 7 लोग पहले ही कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। अस्पताल का डॉट्स ब्लॉक सील किया जा चुका है और उसे सैनिटाइज किया जा रहा है।

बता दें कि दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस के 128 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना के कुल मामले 2376 हो गए हैं। दिल्ली में कोरोना से अभी तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से दो रोगियों की मौत गुरुवार को हुई। दिल्ली में कोरोना के 808 रोगी अभी तक ठीक भी हो चुके हैं। इनमें से 84 रोगियों को गुरुवार को ही अस्पताल से छुट्टी मिली है। दिल्ली में कुल 1518 कोरोना के रोगी विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।

Back to top button