Dehradun

देहरादून में कंपनियों को काम करने की इजाजत, जारी किए पास, बस ये होंगी शर्तें

Breaking uttarakhand newsदेहरादून में कंपनियों को आज से काम करने की इजाजत दे दी गई है। जी हां देहरादून में 450 कंपनियों को काम करने की इजाजत दे दी है जिसके लिए पास जारी किए गए हैं। वहीं इस दौरान सेनेटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखने की हिदायत दी गई है। वहीं किताबों की दुकाने समेत इलेक्ट्रोनिक की दुकानें भी खोलने की अनुमति है।

वहीं कई अन्य कामों के लिए अधिकारियों को चिन्हित कर जिम्मेदारी सौंपी गई है। शादी, अंतिम संस्कार समेत कई जरुरी कामों के लिए अधिकारियों से परमिशन लेनी होगी। इस पर सोमवार को जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अब प्रशासन द्वारा तय किए गए अधिकारी ही लॉकडाउन के पास जारी कर सकेंगे। इसके लिए सिटी मजिस्ट्रेट, एडीएम, एसडीएम समेत कई अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस दौरान कंपनियों को नियम को ध्यान में ऱखना होगा। वरना कड़ी कार्रवाई होगी।

शर्तें

सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना होगा।

पास अनिवार्य।

सेनेटाइजेशन का ऱखना होगा ख्याल

Back to top button