
देहरादून : लॉकडाउन के दौरान गरीब और बेसहारा लोगो के सामने पालन पोषण का संकट आ गया था।लेकिन राज्य सरकार सहित कई सामाजिक संगठनों ने ऐसे लोगों की लगातार मदद कर राशन और खाना मुहैया करा रहे हैं।
7 साल के अथर गुरुंग ने दान किया गु्ल्लक, पिता हैं आर्मी में
वहीं आज देहरादून डीएम कार्यलय में 7 साल के अथर गुरुंग ने गरीबों की मदद के लिए अपना गुल्लक दान कर दिया। जी हां अथर ने अपने गुल्लक में जमा किए 10,200 रुपए की धनराशि प्रधानमंत्री राहत कोष में दान की है। बता दें कि गुरुंग के पिता आर्मी में हैं जो की देश की रक्षा कर रहे हैं। ऐसे में बेटे ने देश के लिए कुछ करने की सोची और कोरोना से लड़ने के लिए अपनी जमा पूंजी पीएम फंड केयर्स में डाली।
लोगों की मदद के लिए दिए 10,200 रुपये
अथर गुरुंग का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान गरीबो को खाना नहीं मिल रहा है। इसलिए आज मैंने अपनी गुल्लक से 10,299 रुपए ऐसे लोगों की मदद के लिए दिए हैं। वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि अथर गुरुंग आज के कोरोना वारियर है और छोटी उम्र में काफी सराहनीय काम किया है।