highlightNational

लॉकडाउन में छाए पति-पत्नी : खोद डाला 25 फीट गहरा कुआं, लोग कर रहे सम्मानित करने की मांग

Breaking uttarakhand newsदेश 3 मई तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। हालांकि कई चीजों पर छूट भी दी गई है और लोगों की राहत दी गई है। वहीं लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर गरीब तबके के लोग और मजदूरों पर पड़ा है। लेकिन ऐसे ही एक गरीब पति-पत्नी ने लॉकडाउन मेें वो काम कर दिखाया कि आज सोशल मीडिया पर हर कोई इनकी वाह वाही कर रहा है और सरकार द्वारा दोनों पति-पत्नी को सम्मानित करने की मांग कर रहे हैं। मामला महाराष्ट्र के वाशिम जिले का है.

पति-पत्नी ने पेश की मिसाल, लोग कर रहे सम्मानित करने की मांग

जी हां बता दे कि लॉकडाउन में कोई काम न होने पर पति-पत्नी ने मिलकर 21 दिनों में 25 फुट गहरा कुआं खोद डाला। ये देख गांव वाले भी हैरान रह गए। पहले तो गांव वालों ने इनका मजाक बनाया और हंसे लेकिन अब सबकी बोलती बंद हो गई है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इन्हे सम्मानित करने की मांग कर रहे हैं।

लॉकडाउन में 25 फीट गहरा कुआं खोद डाला

एएनआई के मुताबिक वाशिम जिले के मनोरा तहसील के कारखेड़ा गांव के गजानन पकमोड़े मजदूरी कर अपना घर चलाते हैं. लॉकडाउन के कारण काम न होने के कारण पति-पत्नी ने कुछ करने की ठानी और ऐसी ठानी की 25 फीट गहरा कुआं खोद डाला। दोनों पत्नी पत्नी ने गांव वालों के लिए पानी की व्यवस्था करने की सोची। क्योंकि वहां पानी की थोडी किल्लत है। पहले इन्हे देख गांव वालों ने इनका मजाक बनाया लेकिन 21 दिन बाद सबकी बोलती बंद हो गई। दोनों की मेहनत रंग लगाई। दोनों ने औजारों की मदद से 25 फुट गहरा कुआं खोद डाला औऱ पानी दिख गया. अब गांव वालों के लिए पानी की किल्लत नहीं होगी।

पहले पत्नी ने पूजा-अर्चना की- मजदूर

इस पर खुदाई करने वाले गजानन पकमोड़े का कहना है कि कल तक गांववाले उन पर हंस रहे थे लेकिन आज उनकी तारीफ कर रहे हैं। कहा कि कोरोना के कारण बाहर नहीं जा पा रहे थे तो आलस को भगाने के लिए दोनों ने कुआं खोदने की सोची. बताया कि पत्नी ने पूजा-अर्चना की, सब गांव के लोग हंसने लगे थे. हम दोनों ने कुएं की खुदाई शुरू कर दी. 21 दिन लगे हमें कुआं खोदने में और उसमें पानी आ गया. हमारे गांव की नल योजना भी बंद है. इससे अब राहत मिलेगी।

Back to top button