highlightNational

लॉकडाउन का कहर : पत्नियां चाह रही घर का काम करे पति, थाने पहुंच रही लड़ाई

Breaking uttarakhand newsकोरोना के कहर को देखते हुए पूरे देश को 3 मई तक के लिए लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। ऐसे में दफ्तर बंद हैं। हालांकि लॉकडाउन में अब कई जगहों पर छूट दी गई है। लॉक़ाउन के बीच अजीब औऱ हैरान कर देने वाले मामले सामने आ रहे हैं। जी हां कई राज्यों में लॉकडाउन के चलते घर में पति-पत्नि के बीच विवाद बढ़े हैं वो भी घर के काम को लेकर। काम को लेकर हुए विवाद के मामले थाने पहुंच रहे हैं। पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने से पहले पति और पत्नी की काउंसिलिंग कर मामले को खत्म करने की कोशिश कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रांची कोतवाली थाने में बीते 1 हफ्ते में 9 मामले सामने आए हैं। पुलिस ने 3 मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर ली, जबकि 6 मामलों में काउंसिलिंग कर मामला सुलझाया गया।

घर में रहने पर पत्नी अपने पति से काम में हाथ बंटाने की उम्मीद कर रही हैं-कोतवाल

रांची कोतवाली थानेदार के अनुसार पुलिस के पास जितने मामले आ रहे हैं, उसमें देखा जा रहा है कि पति पत्नी के बीच जो विवाद  हो रहा है उसके पीछे कोई बड़ा कारण तो नहीं है। पुलिस का मानना है कि लॉकडाउन के बाद ज्यादातर व्यक्ति अपने घरों से काम कर रहे हैं। घर में रहने पर पत्नी अपने पति से काम में हाथ बंटाने की उम्मीद कर रही हैं। इसी उम्मीद में पति और पत्नी के बीच विवाद बढ़ रहा है।

शहर के किसी भी थाने में पति-पत्नी का विवाद पहुंचने पर उसे महिला थाने भेज दिया जा रहा है। महिला थाने की पुलिस हर मामले में काउंसिलिग कर पति और पत्नी के बीच समझौता कराने की कोशिश की जा रही है। जिस मामले में काउंसिलिग के बाद भी सुलह नहीं हो पा रहा है, उसमें पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। महिला थाने की पुलिस प्रतिदिन चार से पांच मामलों में काउंसिलिंग करती है।

Back to top button