Big NewsNational

पिता की तस्वीर से लिपट चीख-चीख कर रोई बेटी, वीडियो कॉल में कहा था- पापा आप कोरोना को हरा देंगे

Breaking uttarakhand newsउज्जैन में कोरोना के कहर से दो पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई। मंगलवाल को नीलगंगा थाना के प्रभारी यशवंत पाल की कोरोना के चपेट में आने से मौत हो गई है। उन्होंने अरबिंदो अस्पताल में आखिरी सांस ली।

पिता की तस्वीर से लिपटकर रोई बेटी

वहीं आज इंदौर के रामबाग स्थित मुक्तिधाम में उनका सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उससे पहले उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर पुलिस अधिकारियों और परिवारजनों से श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं सबके आंखों में आंसू तब ज्यादा छलक आए जब बेटी अंतिम दर्शन के लिए पिता की तस्वीर के पास पहुंची और चीख-चीख कर रोने लगी। ये देख वहां मौजूद सभी की आंखें नम हो गई।

डॉक्टरों ने कराई थी वीडियो कॉल से बात

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डॉक्टरों ने अस्पताल में भर्ती टीआई यशवंत पाल की सोमवार रात 9:12 मिनट पत्नी और बेटी से वीडियो कॉल कर बात कराई थी। इस दौरान उन्होंने पत्नी और बेटी को हाथ से इशारा कर कहा था कि मैं बढ़िया हूं और वीडियो कॉल के आठ घंटे बाद बुरी खबर आई।

पापा को बोली थी-पापाआप कोरोना को हरा देंगे

अस्पताल में भर्ती पिता से बेटी ने पूछी थी कि पापा आप कैसे हैं, उन्होंने हाथ से ही इशारा किया ठीक हूं। बेटी ने पिता कोवीडियो कॉल में पिता को कहा था कि आप तो हम लोगों का हौसला बढ़ाते हैं, कोरोना को आप हरा देंगे पापा। बेटी पर बोलती है कि पापा आप जल्दी घर आएंगे न। हमलोग घर पर आपका इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने भी हां में हाथ से इशारा किया।

Back to top button