highlightNainital

उत्तराखंड में फंसे मनोज बाजपेई, दीपक डोबरियाल समेत क्रू की हुई मेडिकल जांच

Breaking uttarakhand newsनैनीताल : कोरोना के कहर को देखते हुए और कोरोना की रोकथाम के लिए पूरे देश को 3 मई तक लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन से पूरा देश लॉक हो गया है यानि की स्कूल, कॉलेज, दुकानें, बाजार, शूटिंग जैसे कई भीड़ पैदा करने वाली कार्यों पर रोक लगा दी गई है।

वहीं इस लॉकडाउन के कारण बॉलीवुड स्टार्स मनोज बाजपेयी और दीपक डोबरियाल 4 हफ्तों से भी ज्यादा दिनों से नैनीताल में फंसे हुए हैं. मनोज बाजपेयी परिवार के साथ हैं जबकि दीपक डोबरियाल अकेले हैं। वो सभी अपनी क्रू टीम के साथ शूटिंग पर नैनीताल के रामगढ़ में थे कि अचानक लॉकडाउन का आदेश दे दिया गया जिससे वो वहीं फंसे गए हैं। अभिनेताओं के साथ उनकी फिल्म कास्ट और क्रू टीम भी है. सभी सही सलामत और स्वास्थ्य हैं.

वहीं खबर है कि रामगढ़ के सोनीपत एस्टेट में रुके फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेई और दीपक डोबरियाल सहित फिल्म क्रू के 23 लोगों का आज मेडिकल चेकअप किया गया।जिनकी रिपोर्ट जल्द आएगी।

Back to top button