Dehradun

राज्यपाल बोलीं : शहद उत्पादन का किसानों की आय बढ़ाने में हो सकता है अहम योगदान

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : बुधवार को राजभवन परिसर में पुष्प प्रदर्शनी के लिए रखे गये मधुमक्खियों के बक्सों से शहद निकाला गया। इस वर्ष रखे गये 04 बाॅक्स से 41 किग्रा. शहद प्राप्त हुआ। राजभवन में मधुमक्खियों की मैलिफैरा प्रजाति रखी गई है।

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अगले वर्ष से मौन पालन बॉक्स की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की अगले वर्ष से कम से कम 15-20 बॉक्स रखे जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि राजभवन उद्यान के एक ब्लॉक को बी-ब्लॉक (मौन परिसर) के रूप में विकसित किया जाय और वर्ष में एक बार यहाँ मौन पालकों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जाय। मौन पालन में अच्छा काम करने वाले कृषकों को इस कार्यशाला में राजभवन आमंत्रित किया जाय। राज्यपाल मौर्य ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने में शहद उत्पादन का अहम योगदान हो सकता है। राज्यपाल ने कहा कि आज पृथ्वी दिवस है और पृथ्वी के पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी के संरक्षण में मधुमक्खियों का अहम योगदान है।

इस अवसर पर शहद उत्पादन सम्बन्धी जानकारी डाॅ. मीनाक्षी जोशी, मुख्य उद्यान अधिकारी देहरादून द्वारा राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को दी गयी। उद्यान विभाग से शहद निष्कासन कार्य में डाॅ. मीनाक्षी जोशी, दीपक पुरोहित तथा एनएस विष्ट आदि उपस्थित थे।

Back to top button