
हरिद्वार से एक बार फिर जमाती को लेकर बड़ी खबर है। जी हां हरिद्वार में एक बार फिर एक जमाती क्वारनटाइन सेंटर से फरार हो गया। जमाती ने स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस को खूब दौड़ाया।
जमाती के खिलाफ पूर्व में मुकदमा दर्ज
जानकारी मिली है कि ये युवक 27 मार्च को जमात से ज्वालापुर लौटा था। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची लेकिन ये फरार हो गया था। 10 अप्रैल को ये पुलिस के हत्थे चढ़ा लेकिन फिर आज फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने इसे पकड़ लिया है। ये जानकारी नहीं मिली है कि ये युवक कोरोना पॉजिटिव था या नहीं। जमाती के खिलाफ पूर्व में मुकदमा दर्ज हो चुका है।
जानकारी मिली है कि जमाती को गुरुकुल में क्वारंटाईन सेंटर में रखा गया था। जो कि सेंटर के पिछले गेट पर लगे ताले को तोडकर फरार हो गया। खबर है कि पहले जमाती ने ज्वालापुर में अपनी मां को फोन कर वहां बुलाया औऱ फिर दोनों वहां से फरार हो गए। जमाती को वहां न देख स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।मौके पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची औऱ सभी जगह जमाती के फरार होने की सूचना दी गई। वहीं कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जमाती को मां सहित हरिद्वार के शंकर आश्रम तिराहे पर मार्वल की दुकान से पकडा। जमाती मार्बल के पीछे छुपा हुआ था।