highlightUdham Singh Nagar

यहां कदम रखा तो खैर नहीं : यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर से सटे उत्तराखंड के 8 गांव पूरी तरह से सील

Breaking uttarakhand newsउत्तराखंड में कोरोना के 37 मामले सामने आ चुके हैं लेकिन राहत भरी खबर ये है कि 7 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। साथ ही कोरोना राज्य में औऱ न फैले इसके लिए शासन प्रशासन ने कमर कस ली है औऱ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। साथ ही जहां-जहां कोरोना मरीज पाए गए हैं उन इलाकों को सील कर दिया गया है।

वहीं बात करें उधमसिंह नगर जिले के जसपुर में यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर की बॉर्डर से सटे उत्तराखंड के करीब 8 गांवों को सील कर दिया गया है। यहां कोरोना मरीज पाए गए ते जिसके बाद प्रशासन और भी सतर्क हो गया है। प्रशासन ने यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए हैं। बॉर्डर से सटे इन आठ गांवों को सील करने के बाद सरकार ने प्रशासन को आदेश दिए हैं कि वो सख्ती बरते ताकि बाहर से कोई भी व्यक्ति गांव में ना प्रवेश कर पाए।

उत्तर प्रदेश के गांव में जैसे ही कोरोना संक्रमित मरीज के बारे में पता चला तुरंत उत्तराखंड के प्रशासनिक अधिकारी और क्षेत्रीय विधायक उत्तराखंड बॉर्डर पर पहुंचे और इन सभी गांवों सील किया गया। सील किए गए गांवों के लोगों को अगर किसी भी प्रकार की आवश्यक सामग्री की जरूरत पड़ती है तो उसके लिए भी जसपुर प्रशासन और विधायकों द्वारा पूरे इंतजाम कर दिए गए हैं।

जसपुर प्रशासन द्वारा अब हर गांव में रोजाना दो गाड़ी आवश्यक सामग्री भिजवाई जाएगी, जिससे गांव के लोगों को सामान लेने के लिए शहर की ओर ना जाना पड़े। गांवों को सील करने के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और बाहर से आने वाले लोगों के प्रवेश पर पाबंदी भी लगा दी गई है।

Back to top button