Big NewsNainital

कर्फ्यू इलाके बनभूलपुरा में पहुंचे डीएम-एसएसपी और मेडिकल टीम…जानिए क्यों?

Breaking uttarakhand newsहल्द्वानी- देहरादून, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, अल्मोड़ा जनपदों में 37 संक्रमित मामले सामने आए हैं। जबकि उत्तराखंड के चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत जनपद में अभी तक कोरोना वायरस का कोई पॉजिटिव मामला नहीं आया है। वहीं बात करें नैनीताल के बनभूलपुरा इलाके की तो वहां कर्फ्यू आज एसएसपी और डीएम ने दौरा किया।

वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम भी बनभूलपुरा इलाके में पहुंची और पूरी जानकारी ली। इस दौरान डीएम ने कहा कि डॉक्टरों की टीम बनभूलपुरा की सीएचसी 24 घण्टे अलर्ट पर है। साथ ही यहां मोबाइल एम्बुलेंस भी खड़ी की गई है. साथ ही लोगों को कोई परेशानी न हो इसके लिए राशन और दूध का सामान प्रशासन द्वारा बांटा जा रहा है। कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराया जा रहा है और साथ ही स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और भी बेहतर किया जा रहा है। इस दौरान डीएम ने कहा कि जिले में किसी को कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।

हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में पुलिस और आरएएफ रैपिड एक्शन फोर्स मुस्तैद है। हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में मेडिकल टीम ने लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया। इस दौरान मौजूद सीएमओ डॉ. भारती राणा व एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत मौजूद रहे।

 

Back to top button