highlightNainital

कोरोना से जंग : सांसद अजय भट्ट की पत्नी घर पर तैयार कर रहीं लोगों के लिए मास्क

नैनीताल : कोरोना से लड़ने के लिए भारत में बच्चे से लेकर बूढ़े और आम से लेकर खास एक हो गए हैं। कोई बच्चा अपना गुल्लक दान कर रहा है तो कोई सीएम पीएम फंड केयर में दान कर कोरोना से लड़ने की मिसाल कायम कर रहे हैं। वहीं अपने सादे अंदाज के लिए जाने जाने वाले उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र से सांसद और पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट की धर्मपत्नी एडवोकेट पुष्पा भट्ट भी कोरोना से लड़ने के लिए आगे आईं हैं और इन दिनों हल्द्वानी स्थित अपने निवास पर जन सेवा के कार्यों के तहत फेस कवर (मास्क) तैयार कर रही हैं.

एडवोकेट पुष्पा भट्ट का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हम हम सब का कर्तव्य है कि हम लोग घरों पर रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर इस महामारी को फैलने से रोकें। पुष्पा भट्ट ने प्रथम चरण में 51 फेस कवर तैयार कर हल्द्वानी भाजपा के नगर अध्यक्ष विनीत अग्रवाल को सौंपे हैं जिनको आम जनता को बांटा जाएगा.

Back to top button