highlightNainital

अफवाह-भ्रामकता फैलाने पर 44 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, 1400 से अधिक जमाती कवारंटाइन

हल्द्वानी पहुंचे डीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि उत्तराखंड में अफवाह फैलाने, माहौल खराब करने और लॉ एंड ऑर्डर को बिगाड़ने वालों के खिलाफ पुलिस अब रासुका लगाने की तैयारी कर रही है, डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने बनभूलपुरा में लगे कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र का दौरा भी किया, जहां उन्होंने पूरे क्षेत्र का मौका मुआयना किया इस दौरान उनके साथ डीआईजी कुमाऊँ जगतराम जोशी, एसएसपी सहित रैपिड ऐक्शन फोर्स और पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए डीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार ने बताया कि बनभूलपुरा क्षेत्र मे लगे कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराया जा रहा है पुलिस और प्रशासन की टीम इन क्षेत्रों में लगातार गश्त कर रही है, बनभूलपुरा क्षेत्र के जिन लोगों द्वारा अफवाह उड़ाई गयी थी उन लोगों को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है, पूरे प्रदेश में अभी तक अफवाह फैलाने और सोशल मीडिया में भ्रामकता फैलाने वाले 44 लोगों के खिलाफ अब तक मुकदमा दर्ज किया जा चुका हैं।
वहीं प्रदेश भर से पुलिस ने 1400 से अधिक जमातियों को कोरोनटाइन किया हुआ है, अफवाह वाले दिन पुलिस के कुछ जवानों द्वारा बेहतर पुलिसिंग कर स्थिति पर नियंत्रण करने पर डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने उनको सम्मानित भी किया।

Back to top button