
देहरादून : उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरीनाथ और केदारनाथ धामों के कपाट निर्धारित तिथियों पर तय मुहूर्त में खुलेंगे। प्रदेश सरकार ने साफ किया कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए चारधाम में किसी प्रकार की भीड़ नहीं होगी। तय तिथियों पर चारधाम के कपाट खुलने पर वहां परंपरागत ढंग से पूजा-अर्चना होगी, जिसे सीमित संख्या में पुजारी संपन्न कराएंगे। फिलहाल चारधाम यात्रा नहीं होगी, लॉकडाउन खत्म होने के बाद केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप यात्रा के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।
वहीं चारधाम यात्रा के फिल्हाल प्रभावित होने से बड़ी संख्या में इससे जुड़े लोग टैक्सी संचालक, होटल व्यवसाय, व्यापारियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है, जिस पर दर्जाप्राप्त राज्यमंत्री वीरेंद्र बिष्ट का कहना है कि सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है और जल्द इसका समाधान किया जाएगा.
वहीं कांग्रेस ने भी सरकार से चारधाम यात्रा से जुड़े लोगों की आजीविका पर ध्यान देने की मांग की है।