highlightNational

लॉकडाउन : न बैंड न बाजा, बस 4 बारातियों समेत दूल्हे राजा, घेरे में बैठे घराती-बाराती

Breaking uttarakhand newsहर किसी का सपना होता है कि उसकी शादी मे नाते-रिश्तेदार आएं और दोस्त भी आए जो बैंड बाजों की धुन में नाचे भी और नचाए भी…गाए भी और शोर भी करे…लेकिन लॉकडाउन के दौरान कइयों के ये सपने टूट गए। जी हां पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन लागू किया गया है। इस बीच कई शादियां है जो कैंसिल हो गई..वहीं कुछ लोगों ने सादे अंदाज में शादी की और दुल्हनिया लेकर आए।

कुछ ऐसा ही किया फर्रुखाबाद के अनिल कुमार ने। जो सिर्फ चार बारातियों को लेकर दुल्हिनया लेने पहुंचा औऱ दुल्हन के घर जाकर सभी बाराती गोले में बैठे। जी हां बुधवार को शाहजहांपुर के कलान कस्बे के राज मिस्त्री सत्यपाल के बेटे अनिल कुमार दुल्हनिया लेने राजेपुर कस्बे पहुंचे और दुल्हन शिवी के साथ सात फेरे लिए।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दूल्हा अनिल इंटरमीडिएट में पढ़ता है। लॉकडाउन के कारण परिवार वाले परेशानी में थे कि अब ऐसे में कैसे विवाह हो। फिर दोनों परिवारवालों ने साधे तरीके से शादी करने का फैसला किया। बुधवार सुबह 7 बजे अनिल पिता, बड़े भाई अरविंद और ताऊ केसाथ दूल्हनिया लेने पहुंचे। वहीं इस दौरान लड़की के घरवालों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा। सभी गोल घेरे में बैठे दिखे।बारातियों का आदर-सत्कार किया गया।

Back to top button