Big NewsNational

बड़ी खबर : मरीज को ले जा रही एम्बुलेंस पर पथराव, डॉक्टर घायल, पुलिस फरार

Breaking uttarakhand newsएक ओर सरकार देश में और देश की जनता को कोरोना से बचाने की जद्दोजहद में लगी है लेकिन लोगों की मानसिकता ने हद ही पार कर दी है। लोगों की सुरक्षा के लिए लगे स्वास्थ्य टीम और पुलिस कर्मियों पर हमला किया जा रहा है जो की शर्मनाक है।

जी हां ताजा मामला मुरादाबाद से सामने आया है। जहां कोरोना संक्रमित के सम्पर्क में आए संदिग्ध मरीज को लेने पहुंची स्वास्थ्य टीम पर मुरादाबाद के नवाबपुरा मुहल्ले के लोगों ने हमला कर दिया। टीम ने उनको लाख समझाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने स्वास्थ्य और पुलिस टीम पर पथराव किया। साथ ही एंबुलेंस में तोड़-फोड़ भी की गई। इसके चलते टीम को उल्टे पांव भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। साथ में गए चार पुलिस वाले स्वास्थ्य विभाग की टीम को छोड़कर भाग निकले। एक डॉक्टर को बंधक बनाया गया है।

वहीं सूचना के बाद क्षेत्र में पुलिस फोर्स भेजी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक-दो स्वास्थ्य कर्मियों को ईंट-पत्थर लगे हैं औऱ वो घायल हो गए हैं। डॉक्टर एचसी मिश्रा और एक टेक्नीशियन के गंभीर चोट आई हैं। जिसके बाद डॉक्टर ने काम करने से इंकार कर दिया है

Back to top button