highlight

यहां गए तो खैर नहीं : उत्तराखंड के 3 जिलों में कोरोना के 10 हॉटस्पॉट इलाके

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : उत्तराखंड में 5 दिन तक कोई कोरोना का मामला सामने नहीं आया था। स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली थी लेकिन छठे दिन 2 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है वहीं उत्तराखंड में कई ऐसे इलाके हैं जो हॉटस्पॉट घोषित है। यहां कदम रखने वालों की खैर नहीं होगी। आपको बता दें कि इनमे देहरादून, नैनीलात,हरिद्वार जिले शामिल हैं।

आपको बता दें कि देहरादून में पांच, हरिद्वार में 4 और नैनीताल में एक कोरोना हॉटस्पॉट है..जहां कदम रखना भी अलाउड नहीं है।

देहरादून में हॉटस्पॉट इलाके

देहरादून में भगत सिंह कालोनी, कारगी ग्रांट, डोईवाला केशव बस्ती, झबरावाला और लक्खीबाग कोरोना के हॉटस्पॉट हैं। आपको बता दें कि देहरादून में कोरोना के 18 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।

हरिद्वार के रुड़की में हॉटस्पॉट

वहीं हरिद्वार के रुड़की में पनियाला कलियर, मंगलौर का मलकपुर मोहल्ला को सीलकिया गया है। गैंडीखाता गुज्जर बस्ती और ज्वालापुर का पांवधोई इलाका भी सील है। हरिद्वार जिले में अब तक कोरोना के 5 पॉजिटिव केस मिले हैं। बीते दिन दो कोरोना के मामले सामने आए।

नैनीताल में हॉटस्पॉट इलाके

नैनीताल के हल्द्वानी का बनभूलपुरा इलाका कोरोना का हॉटस्पॉट है। पूरे जिले में अब तक कोरोना के 8 पॉजिटिव केस मिले हैं, जिनमें से 7 केस बनभूलपुरा इलाके के जमातियों से जुड़े हैं। हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके को चार सेक्टरों में बांटकर सील किया गया है साथ ही 28 गलियों के रास्तों को बंद किया गया है। इसके अलावा लाइन नंबर 16 और 17, नई बस्ती और मलिक का बगीचा जैसे इलाके भी सील हैं। बीते दिन सीएम ने बनभूलपुरा कर्फ्यू जोन घोषित किया।

Back to top button