highlightPauri Garhwal

नए अंदाज में सुनिए किशोर कुमार का गाना पौड़ी SSP की जुबानी, कोरोना को हराना है

कोरोना की रोकथाम और इस घातक वायरस से खुद को और लोगों को बचाने के लिए सरकार लाख कोशिशें कर रही है। इस वायरस की रोकथाम के लिए देश में लॉकडाउन भी लागू कर दिया है। पुलिस द्वारा दिन रात एक कर लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की और घरों में रहने की अपील की जा रही है। वहीं इस बीच पौड़ी एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने किशोर कुमार का गाना नए अंदाज में गाकर और कोरोना से जोड़कर गाया है।

वहीं उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने एक खास अंदाज में लोगों को कोरोना को लेकर जागरुक किया। साथ ही एसएसपी ने कोरोना से लड़ने के लिए लोगों से सहयोग की अपील की। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने किशोर कुमार के गाने की धुन पर गाना गाया “सोते जागते मेरी ये बात याद रखना, हमे कोरोना से दूर रहना है, हमे कोरोना को हराना है। पौड़ी एसएसपी का ये गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। इस गाने के साथ पौड़ी पुलिस द्वारा लॉकडाउन के दौरान किए गए कामों को भी दर्शाया गया है।लॉकडाउन के दौरान पुलिस गरीब लोगों के घरों में राशन पहुंचा रहा है।

हमारी भी अपील है कि सरकार और पुलिस की इस पहल में आप सब साथ दें और कोरोना से लड़कर इस घातक वायरस को भगाएं।

Back to top button