Big NewsPauri Garhwal

सतपुली से बड़ी खबर : सब्जी के ट्रक में छुपकर जा रहे 18 लोगों को पुलिस ने पकड़ा, मुकदमा दर्ज

सतपुली : दुनियाभर में करोना का कहर जारी है। वहीं भारत में कोरोना के कहर को देखते हुए 21 दिनों तक पूरे देश को लॉक डाउन कर दिया गया है। 14 अप्रैल तक देश को लॉक डाउन है। वहीं सभी राज्यों की सीमाएं सील कर दी गई है और यातायात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है  ताकि लोग एक दूसरे केे संपर्क में आए और संक्रमण ना फैले। सभी राज्यों की पुलिस एक्शन में है।

वहीं निजामुद्दीन मरकज मामले के बाद देशभर की पुलिस एक्शन मोड में आ गई है क्योंकि उन  सभी जमातियों को चिन्हित करना और उनकी मेडिकल जांच करना पुलिस के लिए  काफी कठिन है ।

वहीं आज सतपुली से बड़ी खबर सामने आई है। जी हां सतपुली पुलिस ने सतपुली चेक पोस्ट पर एक सब्जी के ट्रक में छुपकर जा रहे 18 लोगों को पकड़ा है। जिन्होंने लॉक डॉन का उल्लंघन तो किया ही है साथ ही इनको निजामुद्दीन मरकज मामले से जोड़कर भी देखा जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया है और ट्रक को सील कर लिया है.

 सभी बिजनौर और सहारनपुर के रहने वाले

जानकारी मिली है कि सभी लोग बिजनौर और सहारनपुर के रहने वाले हैं। जानकारी मिली है कि सभी रुद्रप्रयाग से आए थे और सब्जी के ट्रक में पीछे छुपे हुए थे। पुलिस ने सभी पर धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज कर सभी को क्वॉरेंटाइन के लिए कोटद्वार के अस्पताल में भेजा है।

सब्जी के ट्रक संख्या

UP 20 T- 1168

गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम पताः-

1. अमन कुमार (उम्र-18 वर्ष) पुत्र पवन कुमार निवासी चन्दाताल पो0 मेऊवाला थाना पटेलनगर देहरादून
2. जावेद (उम्र-22 वर्ष) पुत्र उस्मान निवासी खेडी सिकोपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
3. आमिर (उम्र-24 वर्ष) पुत्र नानू निवासी खेडी सिकोपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
4. आरिफ (उम्र-18 वर्ष) पुत्र अयूब निवासी टाण्डा मानसिंह थाना बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर उ0प्र0
5. बिलाल (उम्र- 20 वर्ष) पुत्र क्यूम निवासी फतेहपुर थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उ0प्र0
6. इन्तजार (उम्र-19 वर्ष) पुत्र इस्माइल निवासी फतेहपुर थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उ0प्र0
7. कादिर (उम्र-23 वर्ष) पुत्र निशाद निवासी फतेहपुर थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उ0प्र0
8. इनायत (उम्र-22 वर्ष) पुत्र सलीम निवासी मंजपुर थाना बेहट जिला सहारनपुर उ0प्र0
9. शरी अहमद (उम्र- 54 वर्ष) पुत्र रफीक अहमद मूल निवासी हवेली तल्ला नजीबाबाद जिला बिजनौर उ0प्र0 (अदनान एवं सानिका वारिसान)
10. इमत्यान (उम्र-21 वर्ष) पुत्र अब्दुल रहमान निवासी हरबजवाला पटेलनगर जनपद देहरादून
11. जुम्मेद (उम्र-22 वर्ष) पुत्र अब्दुल रहमान निवासी मुगलबजरा देहात कोतवाली सहारनपुर उ0प्र0
12. दानिश (उम्र-18 वर्ष) पुत्र फैजान निवासी मुगलबजरा देहात कोतवाली सहारनपुर उ0प्र0
13. सिकन्दर (उम्र- 28 वर्ष) पुत्र युनूस निवासी नैहटौर जिला बिजनौर उ0प्र0
14. मुन्जरीन (उम्र- 35 वर्ष) पुत्र रफीक निवाली कलेडी पोस्ट धनसैली थाना धनसैली नजीबाबाद जिला बिजनौर उ0प्र0
15. संजय कुमार (उम्र-32 वर्ष) पुत्र बाबूराम निवासी महावतपुर पिलोच थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर उ0प्र0
16. अदनान (उम्र-16 वर्ष) पुत्र शरीफ निवासी हवेली तल्ला नजीबाबाद जिला बिजनौर उ0प्र0 *(नाबालिग)*
17. सानिका (उम्र-13 वर्ष) पुत्री शरीफ निवासी हवेली तल्ला नजीबाबाद जिला बिजनौर उ0प्र0 *(नाबालिग)*
18. सुहेत (उम्र-17 वर्ष) पुत्र फैजान निवासी मुगलमंजरा थाना देहत कोतवाली सहारनपुर उ0प्र0 *(नाबालिग)

पुलिस टीमः-
1. थानाध्यक्ष सतपुली त्रिभुवन रौतेला
2. उ0नि0 कैलाश चन्द्र सेमवाल
3. कान्स0 303 नापु0 मनोज कुमार
4. कान्स0 301 नापु0 शूरवीर सिंह
5. कान्स0 208 नापु0 प्रकाश चन्द्र
6. कान्स0 286 नापु0 रवि कुमार

 

Back to top button