Big NewsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर: राज्य में महामारी घोषित हो सकता है कोरोना वायरस!

breaking uttrakhand news

देहरादूनः कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को डारा दिया है। भारत में भी मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में पहले मरीज की मौत भी हो चुकी है। केंद्र सरकार पहले ही इस बीमारी को महामारी घोषित कर चुकी है। उत्तराखंड सरकार भी एपीडेमिक डिजीज एक्ट-1897 का प्रयोग कर इस बीमारी को राज्य में महामारी घोषित कर सकती है। बताया जा रहा है कि सरकार इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर चुकी है। घोषणा होना बाकी रह गया है।

कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रदेश को बचाने के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पहले ही कह चुके हैं कि सरकार हर हाल में इससे निपटने के लिए तैयार है। इसको लेकर तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। हालांकि अभी प्रदेश में बाहर से आने-जाने वाले लोगों पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। प्रदेश में बाहर से आने वाले लोगों का आना-जाना लगातार बना हुआ है। इसको प्रभावीतौर पर रोकने के लिए सरकार शाम को कोरोना को प्रदेश में महामारी घोषित कर सकती है। जिसके बाद एपीडेमिक डिजीज एक्ट-1897 को लागू किया जाएगा।

Back to top button