highlightNational

शादी के अगले ही दिन लगी ड्रग्स की लत, ससुराल वालों से मांगी हेरोइन, जमकर किया हंगामा

breaking uttrakhand newsमदकोट: जी हां। हेडिंग भी सही है और खबर भी। ये चैंकाने वाला मामला चंडीगढ़ के मदकोट (फिरोजपुर) का है। शादी करके ससुराल पहुंची बहू ने उस वक्त हंगामा खड़ा कर दिया, जब उसे शादी के अलगे ही दिन हेरोइन की लत लगने पर ससुराल वालों से हेरोइन की डिमांड कर दी। डिमांड पूरी नहीं होने पर उसने हंगामा कर दिया। उसकी डिमांड सुनकर सब हैरान रह गए।

इतना ही नहीं जब उसे हेरोइन नहीं मिली, तो उसने चूड़ा उतारकर फेंक दिया। ससुराल वाले किसी तरह उसे जिले के एक नशा छुड़ाओ सेंटर ले गए और दवा देकर शांत कराया। बताया जा रहा है कि 21 साल की दुल्हन ने पहले अपने पति से हेरोइन की मांग की। हेरोइन नहीं मिलने पर दुल्हन ने हंगामा मचा दिया। उसके बाद देर रात को ही सास और ससुर किसी तरह दुल्हन को लेकर नशा छुड़ाओ सेंटर पहुंचे। दुल्हन को दवा देकर शांत किया गया और उसकी काउंसिलिंग की गई। पता चला कि दुल्हन दो साल से नशा कर रही थी।

Back to top button