Dehradunhighlight

होली पर रंगों के साथ बरस सकते हैं बादल, हो सकती है बारिश और बर्फबारी

breaking uttrakhand newsदेहरादून: उत्तराखंड में मौसम फिर से करवट बदल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार होली से फिर मौसम का मिजाज बदल जाएगा। होली के दिन जहां मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा, वहीं पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। हालांकि कल और आज धूप खिलने से तापमान में कुछ बढ़ोतरी हुई है।

मौसम विभाग ने रविवार को पांच दिन का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके तहत नौ मार्च को प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा। कुछ पहाड़ी इलाकों में आंशिक बादल छा सकते हैं। 10 मार्च से 13 मार्च तक प्रदेशभर में आंशिक बादल छाए रहेंगे। मैदानी इलाकों में बारिश का अनुमान नहीं है लेकिन तीन दिन तक पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश और तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।

Back to top button