Big NewsUdham Singh Nagar

मातम में बदला होली का जश्न, करंट लगने से दो की मौत, 6 लोग झुलसे

breaking uttrakhand newsकाशीपुर: काशीपुर में होलिका दहन और होली की तैयाररियां मातम में बदल गई। शहर के आईटीआई थाना क्षेत्र की अंबा बिहार काॅलोनी में देर रात को होलिका दहन की तैयारी के लिये झंडा लगाते समय हाईटेंशन विद्युत तारों से झंडा टकरा गया। करंट की चपेट से अधिवक्ता समेत दो युवकों की मौत हो गयी। जबकि 6 लोग बुरी तरह झुलस गए।

बाजपुर रोड अंबा विहार कालोनी में कालोनी के लोगों ने होलिका दहन के लिये एक खाली प्लाट में पूजन की तैयारी की थी। उसी की तैयारी में युवक बांस का बड़ा झंडा रात करीब 6 बजे होलिका दहन स्थान पर लगा रहे थे। बांस गीला होने की वजह से प्लाट के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन की विद्युत लाइन के तारों की चपेट में आ गया। झंडे में आये करंट की चपेट में आने से वहां झंडा खड़ा करा रहे कालोनी के ही युवा अधिवक्ता अभिषेक सिन्हा की मौके पर ही मौत हो गयी।

करंट से बुरी तरह झुलसे कालोनी के ही लोकेश परगाई समेत अर्पित, गजेन्द्र सिंह, शुभम, सचिन, हर्षित व विपिन को आनन-पफानन में नगर के निजी अस्पतालों में ले जाया गया। जहां लोकेश चन्द्र परगाई की हालत गंभीर देखते हुए ग्लोबल अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा उसे रैफर कर दिया था। परिजन उसे मुरादाबाद स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां आज उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गयी।

Back to top button