highlight

डाॅक्टर के बंद क्रेडिट से निकाल लिए 1 लाख 35 हजार, बैंक और पुलिस हैरान

breaking uttrakhand newsरुड़की: साइबर ठग अब इस कदर शातिर हो गये कि बंद क्रेडिट कार्ड से भी एक लाख पार कर लिये। डॉक्टर के पास मोबाइल से पैसे निकलने का मैसेज आया तो उनके होश उड़ गए। मामले में डाॅक्टर ने बैंक से जानकारी ली और पुलिस से भी शिकायत की। पुलिस मामले के बारे में सुनकर हैरान है कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता हैं। बैंक भी परेशान है कि आखिर बंद किये जा चुके क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले जा सकते हैं।

सिविल लाइंस निवासी सतीश कुमार पेशे से डॉक्टर हैं। उन्होंने एक बैंक का कुछ माह पूर्व क्रेडिट कार्ड बनवाया था। क्रेडिट कार्ड बनवाने के बाद भी वह उसे प्रयोग में नहीं लाते थे। इस बीच उन्होंने क्रेडिट कार्ड का प्रयोग न होने के चलते बैंक में उसे बंद कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। बैंक ने प्रार्थना पत्र के आधार पर क्रेडिट कार्ड बंद कर दिया।

उनके पास मोबाइल पर खाते से क्रेडिट कार्ड के जरिये 1.35 लाख रुपये निकाले जाने का मैसेज आया। इतनी बड़ी रकम निकाले जाने का मैसेज देखकर उनके होश उड़ गए। वह आननफानन में बैंक पहुंचे और मामले की जानकारी दी। बैंक अधिकारियों ने मामले की जांच की तो पता चला कि क्रेडिट कार्ड के जरिये ही रकम निकाली गई है। जबकि वह क्रेडिट कार्ड पहले ही बंद करवा चुके हैं।

Back to top button