Big NewsPauri Garhwal

महिला दिवस से पहले उत्तराखंड को खुशखबरी, पौड़ी की बेटी ने सेना में हासिल किया कमीशन

breaking uttrakhand newsपौड़ी: उत्तराखंड को इतिहास बहादुरी का रहा है। सेना में हर घर से कोई ना कोई बेटा सेना में है। बेटियां भी कहीं पीछे नहीं हैं। कुछ ऐसा ही पौड़ी की एक और बेटी ने कर दिखाया है। पौड़ी गढ़वाल की बेटी ने सेना में कमीशन हासिल किया है। पौड़ी जिले के भैंसकोट पट्टी पट्टी चलणस्यू की रहने वाली याशिका नयाल ने आज भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त कर लिया।

सेना में कमीशन पाने वाली याशिका का कहना है कि उन्हें बचपन से ही सेना में जाने का शौक था, जो आज पूरा हो गया है। अब तक सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत नौकरी करने वालीं महिला अफसरों को 14 साल की नौकरी के बाद वापस भेज दिया जाता था। जिससे उन्हें पेंशन की सुविधा नहीं मिल पाती थी। लेकिन, हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं को लेकर एक अहम फैसला दिया था, जिसके बाद महिलाओं को अब पुरुषों के बारबर ही लाभ मिलेंगे।

Back to top button