Dehradunhighlight

5 दिन में 22 घंटे 36 मिनट चला सदन, 25 मार्च से फिर होगा बजट सत्र

breaking uttrakhand newsगैरसैंण: गैरसैंण में पांच दिनों तक चलेग विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही 25 मार्च सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। 3 मार्च से 7 मार्च तक चले विधानसभा में 5 दिनों की कार्यवाही में 22 घंटे 36 मिनट सदन की कार्यवाही सुचारू ढंग से चली। केवल 25 मिनट का समय बर्बाद हुआ।

सत्र के दौरान 241 तारांकित प्रश्नों को स्वीकार किया गया, जिसमें से 46 प्रश्नों के ही जवाब मिले। वहीं, 362 तारांकित प्रश्न स्वीकार किए गए। इनमें से 70 के जवाब मिले। अल्प सूचित प्रश्नों की बात करें तो 7 अनुसूचित प्रश्न स्वीकार किए गए, जिनमें दो प्रश्नों के ही उत्तर मिले। जबकि इस दौरान 36 प्रश्न अस्वीकार भी किए गए।

Back to top button