Big NewsDehradun

फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में धांधली : वन मंत्री के आवास के बाहर प्रदर्शन, मांगा इस्तीफा

amit shahदेहरादून : उत्तराखंड में फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में धांधली को लेकर हंगामा मचा हुआ है। युवाओं ने सरकार को घेरा और विरोध जताया। वहीं इस मामले में सरगना समेत कइयों की गिरफ्तारी हो चुकी है। लेकिन इसका शोर कम होता नहीं दिख रहा है। जी हां आज रविवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का भी रोष देखने को मिला। एनएसयूआई ने वनमंत्री हरक सिंह रावत के यमुना कॉलोनी स्थित आवास के बाहर प्रदर्शन कर नारेबाजी की औऱ वनमंत्री से इस्तीफे की मांग भी की।

कार्यकर्ताओं ने आवास के बाहर जमकर हंगामा करते हुए मंत्री और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं की तीखी नोंक झोंक हुई। वहीं इस दौरान पुलिस ने एनएसयूआई के महासचिव आयुष गुप्ता समेत कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया जिसके बाद अन्य कार्यकर्ता सड़क पर ही धरने पर बैठे औऱ प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ें : बेरोजगार युवाओं के जख्मों पर छिड़का नमक, किसी ने किराए के कमरे में तो किसी ने पार्टटाइम जॉब कर की तैयारी

Back to top button