Big NewsDehradun

उत्तराखंड ब्रेकिंग : दीपक रावत समेत 4 IAS अधिकारियों का प्रमोशन

amit shahदेहरादून : उत्तराखंड में चार आईएएस अधिकारियों की पदोन्नति हुई है। जिसमे हरिद्वार के पूर्व डीएम और वर्तमान कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत, उधमसिंह नगर जिलाधिकारी नीरज खैरवाल, टिहरी के जिलाधिकारी वी. षणुमुगम औऱ आर. राजेश कुमार शामिल हैं.

गौर हो कि जिन चार आईएएस अधिकारियों का प्रमोशन हुया है वो सभी 2007 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.

बता दें कि 11 साल की सेवा पूरी होने के बाद 2007 बैच के चारों आईएएस अधिकारियों को बढ़े हुए वेतनमान का लाभ तो मिलेगा ही साथ ही सचिवालय में तैनाती मिलने पर सचिव पद का जिम्मा भी चारों अधिकारी निभाएंगे।

https://youtu.be/h_9pmhBxk4w

Back to top button