highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड में शराब माफियाओं के तांडव, पुलिस टीम पर पथराव कर आरोपियों को छुड़ाया

काशीपुर में अवैध शराब माफियाओं के हौसले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। जिसका नतीजा है कि माफियाओं को ना तो कानून का डर है और ना ही अधिकारियों का खौफ। आलम यह है कि कार्यवाही करने जाने वाले पुलिस कर्मचारियों पर शराब माफिया हमला करने से भी पीछे नहीं हटते हैं।

दबिश देने गई पुलिस टीम पर पथराव

ताजा मामला कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र के ग्राम रामपुरा का है। जहां मुखबीर की सूचना पर देर से आए पुलिस दबिश के लिए गई थी। जिसके चलते पुलिस ने दो लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस को गांव में देखकर ग्रामीण एकत्रित हो गए और आग बबूला हो उठे। ग्रामीणों ने दबिश देने आई पुलिस पर पथराव कर दिया और दोनों लोगों को छुड़ा लिया। लोगों के गुस्से को देखते हुए पुलिस बैरंग हाथ वापस लौट गई।

पुलिस ने घटना के बाद करीब एक दर्जन नामजद और करीब 50 लोगों के खिलाफ अज्ञात ने मुकदमा दर्ज किया है। वहीं घटना के बाद बुधवार को कुछ ग्रामीण एएसपी से मिलने उनके कार्यालय में पहुंचे और निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की। वहीं इस मामले में एएसपी राजेश भट्ट ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा जाएगा।

Back to top button