Big NewsUdham Singh Nagar

उत्तराखंड Exclusive : नए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के सामने मंच पर बच्चों की तरह ‘लड़े’ मंत्री-विधायक

उधम सिंह नगर (मो. यासीन) : उत्तराखण्ड के किच्छा में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के स्वागत के दौरान विधायक और भाजपा जिला मंत्री मुख्य मंच पर ही आपस में भिड़ गए जो कैमेरे में कैद हो गया। प्रदेशाध्यक्ष ने बीचबचाव कर बमुश्किल दोनों को शांत कराया।
अपने अनुशासन के लिए मानी जाने वाली भाजपा के नेता अक्सर आपस में अथवा दूसरों से लड़ते भिड़ते देखे जाते रहे हैं। यहां तो मुख्य मंच पर किच्छा विधायक और जिला मंत्री ही आपस में कहासुनी करने लगे।
दरअसल भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष वंशीधर भगत का विधायक के आवास पर स्वागत कार्यक्रम चल रहा था। इस बीच मंच पर मौजूद विधायक राजेश शुक्ला और जिला महामंत्री विवेक सक्सेना के बीच किसी बात को लेकर जमकर कहासुनी शुरू हो गई। मामला माइक से कुछ अनाउंस करने को लेकर शुरू हुआ और जिला और मंडलीय स्तर के चक्कर में विवादों में आ गया विवाद इतना बढ़ गया कि प्रदेशाध्यक्ष को खुद बीचबचाव कर मामला शांत कराना पड़ा। ये सारा घटनाक्रम वहां मौजूद कैमेरे में कैद हो गया।

Back to top button