highlightNainital

हल्द्वानी ब्रेकिंग : अब सिर्फ 40 मिनट में पहुंचिए हल्द्वानी से हरिद्वार

amit shahहल्द्वानी : 8 फरवरी से उड़ान सेवा के तहत हल्द्वानी से हरिद्वार तक हेरिटेज एविएशन द्वारा हेली सेवा शुरू की जा रही है। अब महज 12 सौ रुपए में पर्यटक हल्द्वानी से हरिद्वार महज 40 मिनट में पहुंच जाएंगे। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई उड़ान योजना इस बार व्यापक रूप में शुरू की जा रही है। 8 फरवरी को हल्द्वानी के गौलापार स्थित हेलो ड्रम से 8 सीटर हेरिटेज एविएशन का हेलीकॉप्टर पहली उड़ान भर इस सेवा को शुरू करेगा।

जिलाधिकारी संविन बंसल का कहना है कि पर्यटकों और स्थानीय लोगों को कम किराए में बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से यह उड़ान सेवा बहुउपयोगी साबित होगी। इसके अलावा इस योजना का लाभ तीर्थाटन, पर्यटन और अपने जरूरी काम से जाने वाले लोगों को मिलेगा। इसके व्यापक प्रचार-प्रसार की कार्ययोजना भी प्रशासन तैयार कर रहा है। इसके अलावा कई अन्य जगहों से भी इस उड़ान योजना को जोड़ा जाएगा।

Back to top button